DSLR को टक्कर देने आ गया OPPO Find X7 Ultra 5G Smartphone

The best mobile phone till date is going to be launched in the market by OPPO company. This phone is very well designed and has the best camera quality.
सबसे बेहतरीन मोबाइल फ़ोन मार्किट में आने वाली है जो कि OPPO कंपनी द्वारा लॉन्च करने वाली है इस फ़ोन में काफी डिजाइन किया गया है और बहुत ही बेस्ट DSLR को टककर देने आ रहा oppo का ये स्मार्टफोन यह पहला स्‍मार्टफोन है, जिसमें 2 पेरिस्‍कोप कैमरा हैं। कंपनी ने Oppo Find X7 को भी पेश किया है, जिसमें हैसलब्लैड की ब्रैंडिंग वाला क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप है। जाने पूरी डिटेल्स .

Oppo Find X7 Ultra Price

Oppo Find X7 Ultra बताये गए जानकारी के हिसाब से अभी भारत में इसकी प्राइस लगभग रू.69999 है। और अभी चीन में इसकी कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल चीन में CNY 5,999 (लगभग 70,000 रुपये) में उपलब्ध है। 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये) है। इसका 16GB रैम + 512GB मॉडल CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपये) का है। इसे पाइन शैडो, सिल्वर मून, वास्ट सी जैसे कलर्स में लाया गया है।

Oppo Find X7 Ultra Features & Specification

Oppo Find X7 भी एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का 1.5K एमाेलेड डिस्‍प्‍ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है, जिसके साथ अधिकतम 16GB RAM दी गई है।

ओप्पो फाइंड एक्स 7 अल्ट्रा का वाइड कैमरा अत्याधुनिक Sony LYT-900 1-इंच सेंसर वाला पहला कैमरा है। विशेष रूप से मोबाइल के लिए बनाया गया, यह दूसरी पीढ़ी का सेंसर अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक शक्ति-कुशल है, जिससे पहली बार 1-इंच सेंसर स्मार्टफोन कैमरे में अगली पीढ़ी की कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी संभव हो जाती है।

ओप्पो के अविश्वसनीय नए हाइपरटोन कैमरा सिस्टम की शुरुआत की। बड़े सेंसर वाले चार 50MP कैमरों के साथ, जिनमें से दो पेरिस्कोप ज़ूम कैमरे हैं, यह ऑप्टिकल फोकल लंबाई के बीच ज़ूम अंतर को पाटता है जैसा कि स्मार्टफोन पर पहले कभी नहीं हुआ था।

Oppo Find X7 में Triple रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है। साथ में 50MP का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्‍कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्‍फी कैमरा 32MP का है।

फाइंड एक्स 7 अल्ट्रा पहला फोन है जिसमें 50MP Sony LYT-600 सेंसर के साथ आता है. जिसमें दो पेरिस्कोप कैमरे हैं, जिनमें से प्रत्येक में बड़े सेंसर हैं। 50MP 3x पेरिस्कोप ज़ूम कैमरे में 1/1.56” Sony IMX890 सेंसर, प्रिज्म OIS के साथ f/2.6 अपर्चर और 65mm फोकल लेंथ है।

Battery & Charging

बात करे इसकी बैटरी और चार्जिंग की तो इसमें 5000mAh की बैटरी और wirless चार्जिंग की भी सुविधा है। 100W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग जो की कुछ मिनट में 100% तक की चार्जिंग 26 minute में फूल हो जाती है।

ParticularParticuler
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Wireless ChargingYes
Quick ChargingYes, Super Flash, 100W: 100% in 26 minutes
USB Type-CYes
Battery & Charging

Oppo Find X7 Ultra Rear Camera & Front Camera

बात करे इसकी कैमरा सेटअप की बताये गए जानकारी के हिसाब से इसमें Triple रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है। साथ में 50MP का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्‍कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्‍फी कैमरा 32MP का है। बड़े सेंसर वाले चार 50MP कैमरों के साथ, जिनमें से दो पेरिस्कोप ज़ूम कैमरे हैं, यह ऑप्टिकल फोकल लंबाई के बीच ज़ूम अंतर को पाटता है जैसा कि स्मार्टफोन पर पहले कभी नहीं हुआ था।

फाइंड एक्स 7 अल्ट्रा पहला फोन है जिसमें 50MP Sony LYT-600 सेंसर के साथ आता है. जिसमें दो पेरिस्कोप कैमरे हैं, जिनमें से प्रत्येक में बड़े सेंसर हैं। 50MP 3x पेरिस्कोप ज़ूम कैमरे में 1/1.56” Sony IMX890 सेंसर, प्रिज्म OIS के साथ f/2.6 अपर्चर और 65mm फोकल लेंथ है।

Oppo Find X7 Ultra Display

बात करे इसकी Display की इसमें 6.78 इंच का 1.5K एमाेलेड डिस्‍प्‍ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है, जो की स्नैपड्रगन 8GEN 3 के साथ आता है जो मोबाइल को और तगड़ा बनता है। जिसके साथ अधिकतम 16GB RAM दी गई है।

Oppo Find X7 Ultra RAM & Storage

बात करे इसकी RAM & ROM की इसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल चीन में CNY 5,999 (लगभग 70,000 रुपये) में उपलब्ध है। 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये) है। इसका 16GB रैम + 512GB मॉडल CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपये) का है। इसे पाइन शैडो, सिल्वर मून, वास्ट सी जैसे कलर्स में लाया गया है। India में (लगभग 70,000 रुपये) में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: 16 GB RAM, एंड्रॉयड 14, 120Hz की डिस्प्ले और IP64 रेटिंग के साथ

मई के महीने (2024) में लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन Vivo V30e, Samsung Galaxy F55, Google Pixel 8a जाने पूरी डिटेल्स

Oppo Find X7 Ultra Colors


Oppo Find X7 Ultra
 में 3 तरह के कलर में लांच करने की जानकारी दी है। कलर दिखने में बेहद खूबसूरत है अगर आप इसकी खूबसूरती को बरक़रार रखना चाहते है तो प्रोटेक्शन के लिए ट्रांसप्रिंट कवर का इस्तेमाल करना होगा।
  1. पाइन शैडो,
  2. सिल्वर मून,
  3. वास्ट सी ,जैसे कलर्स में लाया गया है।

आपको Oppo Find X7 Ultra के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके कीमत की तो लीक के अनुसार बताया जा रहा है की इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत 69999 है।

हमने इस आर्टिकल में और उसके Oppo Find X7 Ultra Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें

Leave a Comment

error

With Follow Us

Instagram
WhatsApp