How To Start Flower Shop Business 2024 : फूल का व्यापार चालु करे होगी लाखो में कमाई!

फूल का व्यापार चालु करे होगी लाखो में कमाई!

अगर आप फूलों का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको ऐसा लोकेशन ढूढ़ना चाहिए जो पूरे साल चलता रहे . कहने का अ‍र्थ यह है कि आप जो भी सेवा या उत्‍पाद उपलब्‍ध कराएं, उसकी मांग वर्षभर रहनी चाहिए. रिजनल डिमांड वाले बिजनेस पूरा साल कमाई नहीं दे पाते. ऐसे में बिजनेस में नए-नए आए लोगों को काफी दिक्‍कत हो जाती है. अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जो पूरे साल चले और काफी कम निवेश में शुरू हो जाए तो आपको फूलों का व्‍यवसाय (Flower Business) करना चाहिए.

फूलों का बिजनेस (Flower Business) बहुत कम पैसे में और कम जगह में शुरू हो जाता है और फूलों की मांग भी पूरे साल रहती है. आप इससे अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में शादियों और अन्‍य आयोजनों में सजावट के लिए फूलों का ज्‍यादा इस्तेमाल होने लगा है. इससे इनकी मांग में भारी इजाफा हुआ है और फूलों के कारोबार में लगे लोगों की कमाई बढ़ी है.

अगर आप फूलो का व्यापार चाहते है तो आपको इन स्टेप को फॉलो करके सुरवात कर सकते हैं।

Table of Contents

फूलों की दूकान के लिए सप्प्लायर ढूंढ़ना होगा (Flower Shop Business supplayer)

अगर आप फूलो का व्यापार करना चाहते है तो आपको सबसे पहले सप्प्लायर ढूंढ़ना होगा क्योकि आपके पास फूलो की डिमांड हर दिन रहेगी किसी दिन ज्यादा तो किसी दिन कम रहेगा तो आपको एक ऐसा सप्प्लायर चाहिए जिससे आपको टाइम पर फूल मिल जाये जब चाहे तब, मतलब आप जिस दिन ज्यादा चाहे ज्यादा कम चाहे तब कम मिल जाए , आप एक चीज का ध्यान रखेगा सप्प्लायर दूर का नहीं होना चाहिए अपने आस -पास का होना चाहिए ।

फूलों की दूकान के लिए स्थान का चयन (Flower Shop Business Required Place)

फूलों की दूकान के लिए बेस्ट लोकेशन की बात करे तो मार्किट में कही पर भी शुरू कर सकते है ये ज्यादा मैटर नहीं करता है ,अगर आप किसी मंदिर के बाहर कोई फेमश मंदिर हो जहा ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पूजा करने आते हो उसके बाहर शुरू कर सकते है जिससे बिकने के चांसेज़ बहुत ज्यादा होगी ,क्योकि मंदिर में हर कोई पूजा करने आयेगा तो आपके फूल बिकेंगे ही बिकेंगे किसी भी सीचिवेशन में क्युकी पूजा करेंगे लोग तो फूल खरीदेंगे तो फूल बिकेंगे ही तो वहा आपका अच्छा खाशा लाभ होगा ।

फूलों की दूकान के व्यापार की कुल लागत (Flower Shop Business Cost)

फूलों की दूकान के लिए इन्वेस्टमेंट की बात करे आपकी कोई खाश इन्वेस्टमेंट नहीं होने वाला है ,बस आपकी जो जगह होगा उसका इन्वेस्टमेंट होगा बाकि थोड़ बहुत आप इंटेनिया ले आएंगे थोड़ा बहुत सामान ले आएंगे तो 8000 से 10000 का माल लीजिये बाकि 10k का माल बहुत ज्यादा हो जायेगा आपके दूकान में अगर आप शुरू कर रहे है तो,क्योकि उतना ही फूल लेना आप निकाल पाए ज्यादा लेके सुखाना नहीं है ।

फूलों की दूकान के व्यापार में लाभ (Flower Shop Business Benefits)

फूलों के दाम अलग-अलग रहते हैं. जैसे गुलाब और गेंदा के फूल की कीमत में फर्क होता है. किसानों से जिस भाव में फूल खरीदे जाते हैं, उससे लगभग दोगुने से ज्यादा भाव में ये बाजार में बिक जाते हैं. अगर कोई फूल 3 रुपये का खरीदा गया है तो उसे बाजार में 7-8 रुपये में आसानी से बिक जाएगा. कुछ महंगे फूलों में कमाई और भी ज्‍यादा होती है. फूलों के बिजनेस (Flower Business) से कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप की सेल कितनी है. जितनी ज्‍यादा बिक्री होगी, आपकी कमाई भी उतनी ही ज्‍यादा होगी.

इस व्यापार में लाभ बहुत ही जल्दी प्राप्त होता है. आप फूल मंडी से थोक के भाव में फूल खरीद कर उससे बुके, माला आदि बना कर बेचे, तो आप को दुगना- तिगुना लाभ होता है. यदि आप खुदरे फूल पर 1000 रूपए खर्च करते हैं, तो आपको उन फूलों से माला आदि बना कर बेचने पर 2500 से 3000 तक का लाभ प्राप्त होता है. अतः आपका व्यापार जितना अधिक चलेगा उतना अधिक मुनाफा आपको प्राप्त होगा.

आप अपने फूलों का व्यापार मंदिर के बाहर के दुकानों, बूके स्टाल, डेकोरेटर आदि के साथ मिलकर कर सकते हैं. आप चाहें तो एक होलसेलर के रूप में इन दुकानों और डेकोरेटर को अपना फूल दे कर व्यापार कर सकते हैं. आप अपने फूल व्यापार को एक वेबसाइट बना कर भी प्रमोट कर सकते हैं. आप इस वेबसाइट में अपने सबहीं तरह के बूके, खुदरे फूल, विभिन्न तरह के मालाओं के डिजाईन अपडेट करके ग्राहकों का दिल जीत सकते हैं.

फूलों की पैकेजिंग (Flower Shop Business Flowers Packaging)

अपने द्वारा बनाए गये बूके अथवा मालाओं को अथवा दिन के अनुसार फूल भी बेचते हुए आपको पैकेजिंग का ध्यान रखना अतिअवाश्यक है. आपको पैकेजिंग के समय ध्यान रखना होगा कि माला अथवा बूके कहीं से टूट न जाए. आप चाहें तो पैकेजिंग के लिए थोड़े बड़े प्लास्टिक का प्रयोग कर सकते हैं. इससे आपके बूके की सुन्दरता पर किसी तरह का फ़र्क नहीं पड़ता है.

फूलों के व्यापार में ध्यान रखने योग्य बातें (Flower Shop Business Precautions)

आप इस व्यापार को आरम्भ करने से पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि आपको किसी भी तरह के फूल के सुगंध से एलर्जी न हो, क्योंकि कईं लोगों को विभिन्न तरह के फूलों से एलर्जी होती है. अतः यदि आपको फूलों के सुगंध से किसी तरह की परेशानी हो, तो यह व्यापार आरम्भ करने से पहले सोच लें.

Leave a Comment

error

With Follow Us

Instagram
WhatsApp