realme Narzo 70 5G : 50 MP कैमरा के साथ और 5000mAh के साथ Realme का यह फ़ोन,कीमत इतनी

रियलमी ने अपने दो नए 5G फोन्स को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन Narzo 70 सीरीज का हिस्सा हैं. इनमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 5000mAh की बैटरी और 45W की फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है। आइये जानते है फ़ोन की कीमत और और स्पेसिफिकेशन.

realme Narzo 70 5G की कीमत

realme Narzo 70 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये है और डिस्काउंट भी है,कंपनी 4GB वेरिएंट पर 1000 रुपये और 6GB पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है

realme Narzo 70 5G की कीमत

Realme Narzo 70 Specification

Realme Narzo 70 Specification

Realme Narzo 70 5G में 6.67-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है.और डिवाइस को पावर देने लिए 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग मिलती है।
बात करे इसके ऑप्टिक की तो 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है। वही फरंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। एंड्राइड 14 पर बेस्ट UI 5.0 पर काम करता है।

CategorySpecification
Display6.67-inch AMOLED Screen
Resolution: 1080 x 2400 pixels
Pixel Density: 440ppi

120Hz Refresh Rate
CameraDual Rear Camera: 50 MP + with OIS Rear camera 32 MP
2MP macro sensor, and a 2MP depth camera
 4K @ 30 fps UHD Video Recording
Tecnicle MediaTek Dimensity 7050
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card: Hybrid
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.1, WiFi, NFC
USB-C v2.0
Battery5000mAh Battery
45W Fast Charging
Realme Narzo 70 Specification

Realme Narzo 70 5G Display

Realme Narzo 70 5G में 6.67-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है.और डिवाइस को पावर देने लिए 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग मिलती है।
बात करे इसके ऑप्टिक की तो 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है। वही फरंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। काम करता है।

Realme Narzo 70 5G RAM & Storage

 Realme Narzo के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा, 

Realme Narzo 70 5G Price in India

आपको Realme Narzo 70 5G Launch Date in India  के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके कीमत की तो लीक के अनुसार बताया जा रहा है की इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत Rs 16,999 से शुरू हो जाएगी.

हमने इस आर्टिकल मेंऔर उसके Realme Narzo 70 5G Price in India Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Leave a Comment

error

With Follow Us

Instagram
WhatsApp