छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह गुरुवार को पंजाब किंग्स की टीम घोर मुश्किलों में थी और फिर शशांक सिंह को मौका मिला तो उन्होंने 29 बॉल पर नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. पंजाब ने इस खिलाड़ी को गलती से खरीदा था.
Shashank Singh कौन है ?
Shashank Singh 32 साल का यह बैटिंग ऑलराउंडर घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलता है. पंजाब किंग्स के लिए छाने से पहले वह बीते कई साल से आईपीएल की अलग-अलग टीमों के लिए खेलते रहे हैं. लेकिन इस मैच से पहले उन्हें इस लीग में ज्यादा मौके नहीं मिले थे. आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से अपना डेब्यू किया था और बीते 2 साल में वह 13 ही मैच खेल पाए थे. नाबाद 63 रन बनाने से पहले वह आईपीएल की 8 पारियों में वह सिर्फ 99 रन बना पाए थे.
About | Description |
Real Name | Shashank Singh |
Character Name | Shashank Singh |
Profession | indian क्रिकेटर |
Surname | Singh |
Village | bhilai |
Religion | Hindu |
Born | 21 November 1991 (age 32 years) |
Birthplace | bhilai |
Age | 32 |
College | Attended Govt college ambikapur |
Wife/Spouse | Unmarried |
Famous For | 29 बॉल पर नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. |
68.3k followers | |
कन्फ्यूजन में खरीदा शशांक सिंह
29 बॉल की अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़ने वाले इस मैच विनर खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने सीजन 2024 के लिए हुए आईपीएल ऑक्शन में कन्फ्यूजन में खरीदा था. लेकिन कन्फ्यूजन में ही सही लेकिन पंजाब के लिए अब यह खिलाड़ी जैकपॉट साबित हुआ है, जिसने हाथ से फिसल चुके मैच में उसे जीत दिला दी.
क्रिकेट में प्रदर्शन
शशांक सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया। फरवरी 2017 में, उन्हें 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था।
इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 21 मैच खेलकर 1 शतक और 6 हाफ सेंचुरी ठोकर 858 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं. उनके लिस्ट A करियर की बात करें तो 30 मैचों में उन्होंने 2 शतक और 3 हाफ सेंचुरी के दम पर 986 रन बनाए थे. इस फॉर्मेट में उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं.
पंजाब की टीम में गलती से खरीदे गए थे शशांक
शशांक बड़े ही भाग्यशाली थी कि उन्हें पंजाब किंग्स ने अनमने मन से ही सही लेकिन खरीद लिया. दरअसल इस बार नीलामी में उनमें किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. जब उनका नाम नीलामी में सामने आया तो किसी भी टीम बोली नहीं लगाई और पंजाब की टीम ने कन्फ्यूजन में बेस प्राइज पर बोली लगा दी. नीलामी में बैठा पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट जब तक इस खिलाड़ी के नाम पर हुई कन्फ्यूजन को क्लीयर करते तब तक नीलामी कर रहीं मल्लिका सागर ने हैमर गिरा दिया और यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गया.