निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ

कोचिंग सहायता योजना प्रांरभ

राजनादगाव 10 मार्च 2023/24

निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ किया गया हैै

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ की गई है। योजनांतर्गत आश्रित संतान हेतु दत्तक संतान एवं हितग्राही पंजीकृत श्रमिक व पंजीकृत श्रमिक के संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुसार लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिग, रेल्वे, पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 4 से 10 माह तक की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र हितग्राही स्वयं, च्वाईस सेन्टर या श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय श्रम पदाधिकारी राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती हैं।

क्रमांक 39 – उषा किरण ———————

कोचिंग सहायता योजना आवशयक दस्तावेज़

उक्त योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • हितग्राही का जीवित श्रमिक पंजीयन,
  • आधार कार्ड,
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र,
  • स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है
  • उक्त योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी लोक सेवा केंद्र/श्रम संसाधन केंद्र (कार्यालय जनपद पंचायत) / श्रन विभाग में सम्पर्क कर सकते है

कोर्स

  • CGPSC
  • CGVYAPAM
  • RRB
  • SSC
  • POLICE ENTRANGE EXAM
  • IBPS

ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

  • श्रमेव जयते ऐप ( गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे
  • भवन एवं अन्य सनिमान्या पर क्लिक करे
  • योजना संबधित कार्य पर क्लिक करे , निचे स्कॉरले करे
  • आपको निचे “मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक के बच्चो हेतु नि शुल्क कोचिंग सहायता योजना दिखाई देगी
  • इसे क्लिक करे ,अपना जिला चुने ,श्रम विभाग का पंजीयन नंबर (जो नंबर श्रमिक को आंबटित है ) डाले और आवेदन कर लाभ उथाये

Punit patel

punit patel is the Author & Co-Founder of the updatetaaza.com. He has also completed his graduation in . He is passionate about Blogging & Digital Marketing

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment

With Follow Us

Exit mobile version